Imran Masood ने Pahalgam terrorist attack की निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों को बलपूर्वक निपटाया जाएPunjabkesari TV
2 hours ago Imran Masood ने Pahalgam terrorist attack की निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों को बलपूर्वक निपटाया जाए
#TerroristAttack #ImranMasood #PahalgamTerroristAttack
पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में अब तक 27 लोगों की मौत हुई है...17 लोग घायल बताए जा रहे हैं..आतंकियों ने बेगुनाह पर्यटकों पर फायरिंग की थी..और मौके से फरार हो गए थे....आतंकी हमले के बाद देशभर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है..इसी बीच कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है और सरकार से बलपूर्वक आतंकवाद को खत्म करने की अपील की है...