MP Imran Masood ने Waqf Board Bill को बताया असंवैधानिक,कहा- बिल के अंदर कोई भी संवैधानिक बात नहींPunjabkesari TV
3 months ago #Imranmasood #upnews #viralvideo #trending
सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वह वक्फ बोर्ड बिल्कुल असंवैधानिक है, वक्फ की डीड सदियों पुरानी है जिसे आप खत्म करने की बात कर रहे हो, वही प्राचीन मठ और मंदिर की भी डीड सदियों पुरानी है, यह कुछ और नहीं है सभी वक्त प्रॉपर्टी को खुर्द बुर्द करने की तैयारी हो रही है, वही वक्फ को लेकर उल्टी सीधी बातें फैलाई जा रही है जो की सरासर गलत है, वही उपचुनाव को लेकर भी उन्होंने कहा की पार्टी सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी, केंद्र सरकार को जिम्मेदारी तय करनी होगी सिर्फ पॉलीटिकल एजेंडा चल रहा है। उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज होगी।