Meerut : पुलिस चौकी में चल रही थी इफ्तार पार्टी, वीडियो वायरल होने पर SSP का एक्शन !Punjabkesari TV
3 days ago हमेशा अपनी किसी न किसी कारगुजारी को लेकर विवादों में रहने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर विवादों में घिरती नजर आ रही है...जहां पहले भी पुलिस की तरफ से ऐसे अनेकों कार्य किए गए हैं....जिसकी वजह से विवाद खड़ा हो चुका है....वहीं अब एक नया विवाद मेऱठ जिले से सामने आया है....जहां, नवनिर्मित पुलिस चौकी के अंदर चौकी इंचार्ज साहब ने इफ्तार पार्टी का आयोजन कर डाला...जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामले ने तूल पकड़ लिया....