Uttar Pradesh

Hospital में हुआ चमत्कार! 6 महीने से पहले 620 ग्राम वजन में नवजात की हुई Normal DeliveryPunjabkesari TV

9 months ago

गाजियाबाद के एक अस्पताल में ऐसा चमत्कार हुआ है...जिसे जो सुनता है दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाता है...बता दें कि नन्दग्राम के मरियम अस्पताल में 6 माह की एक बच्ची का जन्म हुआ...बच्ची एकदम स्वस्थ है....जन्म के समय बच्ची का वजन 620 ग्राम था...बताया जा रहा है कि गौसिया नामक महिला को पेट में दर्द के बाद नंदग्राम के सेंट जोसेफ मरियम अस्पताल में भर्ती कराया गया था...महिला प्रेग्नेंट थी...जिसे डॉक्टर और नर्स के सहयोग से 6 महीने में ही नॉर्मल डिलीवरी हो गई...खास बात यह है कि बच्ची को कुछ दिन अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया...जिसके बाद बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया...बच्ची के माता-पिता ने अस्पताल के डॉक्टरों को धन्यवाद दिया है...

NEXT VIDEOS