Uttar Pradesh

UP News: हरदोई का वो ऐतिहासिक कुंड जहां से होली की हुई थी शुरुआत, 5 हजार साल पुराना खंडहरPunjabkesari TV

2 hours ago

रंगों का त्योहार होली की तैयारी शुरू हो चुकी है...हालांकि कुछ कई बार की तरह इस बार भी होली को लेकर भ्रांतियां है कि होली 14 मार्च को मनाई जाएगी या फिर 15 मार्च को मनाई जाएगी...लेकिन इन सबके बीच आपको उस ऐतिहासिक जगह ले चलते हैं...जहां से होली की शुरुआत हुई थी...जिसे भक्त प्रह्लाद का शहर भी कहा जाता है... तस्वीर में दिख रहा ये वही ऐतिहासिक कुंड है...जहां से करीब 5 हजार साल पहले रंगों का त्योहार होली की शुरुआत हुई थी...ये है हिरण्यकश्यप की राजधानी जिसे हरिद्रोही कहा जाता था जो आज  हरदोई के नाम से जाना जाता है... यही होलिका जली थी जिसके बाद उसकी राख से प्रह्लाद ने होली खेली थी तभी से होली की शुरुआत हुई है...

NEXT VIDEOS