यूपी: मेरठ में गाय के जलाने पर हंगामा… बवाली भीड़ से पुलिस की हुई झड़प !Punjabkesari TV
3 months ago #HinduOrganization #UproarOverCow #MeerutPolice
मेरठ में जले पशु के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई.. जिस पर हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गाय को जिंदा जलाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.. इस दौरान हिंदू संगठन के नेताओं की पुलिस से झड़प हुई.. हिंदू संगठनों के लोगों का आरोप है कि वो पुलिस से गाय को जिंदा जलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.. इस पर पुलिस ने उनसे अभद्र व्यवहार करते हुए एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी है.. इस पर हंगामा कर रही भीड़ भड़क गई और सड़क पर जमकर बवाल काटा..