मुस्लिम भाई से मिलकर भावुक हुई राज्यमंत्री Gulab Devi, बेटी की शादी से पहले भाई से मांगा भातPunjabkesari TV
1 month ago यूं तो भाई-बहन के रिश्ते को दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता माना जाता है...और अगर ये जाति-धर्म की सीमाओं से परे हो तो कहने ही क्या...जी हां, यूपी के संभल में ऐसे ही देखने को मिला है...जहां भाई- बहन के रिश्ते में हिन्दू-मुस्लिम के बीच बनी दीवार बाधा नहीं बनी...और भाई-बहन के रिश्ते की बेहतरीन मिसाल देखने को मिली है....और जिसने सारे दायरों को तोड़ते हुए सुंदर उदाहरण पेश किया है, वह और कोई नहीं बल्कि योगी सरकार में राज्य मंत्री गुलाब देवी है...जिन्होंने जारई गेट निवासी अपने मुंहबोले भाई कांग्रेस नेता सलीम सैफी के घर पहुंचकर बहन का अपना रोल अदा किया है....