आज नहाय खाय के साथ शुरू हुआ महापर्व Chhath , Hindon नदी के किनारे तैयारियों में जुटे श्रद्धालुPunjabkesari TV
3 months ago आस्था का महापर्व छठ... जिसकी तैयारियां आज यानी 5 नवंबर से शुरू हो गईं हैं... शहरभर में बडी जोरशोर के साथ ये पर्व मनाया जा रहा है..अगर बात करें गाजियाबाद की हिंडन नदी की तो यहां के घाट पर श्रद्धालुओं ने छठ पूजा के लिए साफ सफाई का काम शुरू कर दिया है...उनका कहना है कि दीपावली के 6 दिन बाद छठ मनाया जाता है,,,छठ पूजा सनातन धर्म का सबसे कठिन व्रत में से एक माना गया है.. जिसमें माता बहने वो पुरुष निर्जल उपवास 3 दिनों तक करते हैं जिसमें उगते हुए सूरज की पूजा तो करते हैं साथ ही डूबते हुए सूरज की भी पूजा की जाती है...