Uttar Pradesh

Hindon river के सैलाब में डूबी हजारों बीघा फसल,किसानों को भारी नुकसान | Bagpat NewsPunjabkesari TV

2 months ago

बागपत में हिंडन नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे कई गावों की हजारों बीघा फसल डूबने से किसानों को भारी नुकसान हुआ हैं...पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है...बताया गया कि गंग नहर से हिंडन नदी में अचानक पानी छोड़े जाने से हिंडन नदी किनारे बसे कई गावों के जंगल में किसानों की सब्जी, गेहूं आदि की फसल डूब गई है....जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ हैं...ग्रामीणों का कहना है कि किसानों की दो-दो फसलें बर्बाद हो गयी है लेकिन कोई जन प्रतिनिधि उनका हाल जानने तक नहीं आया...जब चुनाव होते है तो ये सब आ जाते है और बड़े बड़े वादे करते है...लेकिन दुख की इस घड़ी मे सरफाबाद का किसान अकेला ही अपनी तबाही का मंजर देख रहा है....ऐसे मे अब किसान भी इन नेताओं का बहिष्कार करेंगे