Mathura में पकड़ी गई 4 करोड़ की हेरोइन,Bihar के जमुई जिले का रहने वाला है आरोपीPunjabkesari TV
3 days ago उत्तर प्रदेश के मथुरा में देश और दुनिया से लोग घूमने के लिए आते हैं.... ऐसे में एक युवक हाथ में झोला टांगे रात ही मथुरा में घूम रहा था...तो वही पुलिस की टीम भी गश्त पर निकली हुई थी...तभी पुलिस की उस युवक पर नजर पड़ गई....पुलिस टीम ने उसे रोककर नाम पता पूछा तो बोला कि दिल्ली से हूं...उसके पास रखा झोला देख...पुलिस ने कहा कि इतनी रात में झोले में क्या लेकर घूम रहे हो...वह नजरें चुराने लगा...जिसके बाद पुलिस टीम की तलाशी में उसके पास से 3 करोड़ रुपए की कीमत का अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ...उसका काम सुन पुलिस के पसीने छूट गए... जिसके बाद पुलिस टीम ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया...