Uttar Pradesh

Hathras Satsang incident के 11 आरोपियों की video conferencing से हुई कोर्ट में पेशी|UP News|Punjabkesari TV

4 months ago

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग कांड में मची भगदड़ के हादसे के सभी 11 आरोपियों की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। सभी 11 आरोपी हादसे के बाद अलीगढ़ जेल में बंद हैं। अब इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 12 अगस्त को होनी है। इस मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता एपी सिंह भी आज हाथरस न्यायालय आरोपियों की पेशी के दौरान मौजूद रहे।