Hathras सत्संग कांड पीड़ितों को सपा ने दिए एक-एक लाख, कहा- सपा हर दुख-सूख में साथ | akhilesh yadavPunjabkesari TV
4 months ago उत्तर प्रदेश का जनपद हाथरस, जहां बीते 2 जुलाई को सत्संग में मौत का तांडव देखने को मिला था... जिसमें किसी ने अपनी मां को खोया तो किसी ने अपनी पत्नी को... जिसपर मुख्यमंत्री योगी के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया... वहीं, अब घटना के 1 महीने बाद सभी पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सपा प्रतिनिधिमंडल ने एक-एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया...