Hathras Stampede: हाथरस कांड के मुख्य आरोपी बाबा भोले की 10 करतूतें, जानकर हो जाएंगे हैरानPunjabkesari TV
5 months ago Hathras Stampede: हाथरस कांड के मुख्य आरोपी बाबा भोले की 10 करतूतें, जानकर हो जाएंगे हैरान
#HathrasStampede #UPNews #CMYogi #Incident
हाथरस भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई. कई लोग घायल हो गए, लेकिन इन सब में मुख्य आरोपी बाबा भोले गायब है. बाबा भोले की प्राइवेट आर्मी का धोखा तो सब ने देख लिया. अब बाबा भोले की 10 करतूतों से भी पर्दा उठा देते हैं. इन करतूतों से ही सरकार को यह याद दिलाया जाएगा की जिस बाबा के गिरेबान तक हाथ नहीं डाल रही है, वह कोई दूध का धुला नहीं है उसके ऊपर 121 लोगों की मौत के दाग है.