Mahakumbh:साढे 8 साल से खड़े-खड़े भगवत धूनी रमा रहे रमेश पुरीPunjabkesari TV
2 days ago आस्था के सबसे बड़े मेले महाकुम्भ मेले के लिए कई अनोखे बाबा संगम नगरी प्रयागराज पहुच रहे है...ऐसे में इन दिनों आवाहन अखाड़े के एक खड़ेश्वरी बाबा लोगों के ख़ास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं... बता दें कि हरियाणा के हिसार से आए रमेश पुरी उर्फ खड़ेश्वरी महाराज पिछले साढे 8 सालों से लगातार किसी न किसी के सहारे खड़े हुए हैं...इन साढ़े 8 सालों में वह एक पल के लिए भी न तो बैठे हैं और ना ही लेटे हैं...आवाहन अखाड़े के यह हठयोगी खड़े होकर पूजा-पाठ करते हैं...इसी पर खाना खाते हैं और खड़े-खड़े ही सो भी लेते हैं...बाबा ने अपना पूरा जीवन खड़े होकर ही बिताने का यह कठिन फैसला विश्व शांति, देश कल्याण और सनातन धर्म को बचाने के लिए लिया है...