UP 10th board exam में धांधली, बाहर से लिखी जा रही थी English की copy, UP STF ने पकड़ाPunjabkesari TV
1 month ago उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में यूपी बोर्ड की दसवीं की अंग्रेजी की परीक्षा में भारी धांधली की सूचना के बाद यूपी एसटीएफ ने दो परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी करते हुए 30 लिखी हुई कॉपी बरामद की है...; इनमें 49 कॉपियां सादी मिली है...ये दो प्रबंधकों के घरों पर लिखी जा रही थी... 19 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।एएसपी ने बताया कि प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
#UP10thBoardExam #BoardExam #Englishcopy #UPSTF #BreakingNews