Fishing net की जाल में फंसा 15 फीट लंबा Python, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यूPunjabkesari TV
3 months ago हरदोई में मछली पकड़ने के लिए तालाब में फेंक गए जाल में अजगर फंस गया.जाल में करीब 15 फीट का अजगर देख लोग हैरान रह गए.मामला कछौना कोतवाली क्ष्रेत्र के लोन्हरा का है.जहां तालाब में मछली पकड़ने के लिए कुछ लोगों ने जाल फेंका था.जब कुछ वक्त बाद लोगों ने जाल खींचा तो उसमें मछलियों की जगह करीब 15 फीट का अजगर था.मछली के जाल में अजगर के फंसने होने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.