Hardoi: पुलिस वाले युवक के लिए बने मसीहा, पुलिस वाले ने CPR देकर बचाई जान, Video ViralPunjabkesari TV
1 month ago #Hardoi #upnews #cpr #upnews
यूपी के हरदोई में अचेत अवस्था में पड़े युवक के लिए पुलिस मसीहा बनकर सामने आई... दरअसल हुआ यूं कि बाइक सवार युवक बाइक के फिसलने से सड़क पर गिरकर घायल होने के बाद अचेत हो गया... काफी देर तक होश न आने के बाद लोगों ने उसे मृत समझ लिया... इस दौरान रात्रि गश्त पर निकले पुलिस कर्मियों की नजर उस पर पड़ी...