Uttar Pradesh

थाने के बाथरूम में चल रहा था गंदा खेल,मल्लावां कोतवाली के प्रभारी और चौकी इंचार्ज राघवपुर सस्पेंडPunjabkesari TV

1 month ago

हरदोई।पंजाब केसरी टीवी की खबर का हरदोई में बड़ा असर देखने को मिला है।यहां पुलिस चौकी के बाथरुम में रंगरेलियां मनाने के वायरल वीडिओ की खबर पंजाब केसरी टीवी ने प्रमुखता से चलाई उसके बाद पुलिस कर्मियों पर कार्यवाई हुई है।मल्लावां कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक व चौकी इंचार्ज राघवपुर को एसपी ने निलंबित कर दिया है।यह निलंबन एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार की आख्या के बाद किये गए है वहीं इस प्रकरण की जांच एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह को सौपी गयी है और 7 दिन में जांच आख्या मांगी गई है।