अज्ञात बदमाशों ने सगे भाइयों को लूटा, मारपीट कर किया घायल, दोनों Hospital में भर्ती ।Hardoi।Punjabkesari TV
2 hours ago अज्ञात बदमाशों ने सगे भाइयों को लूटा, मारपीट कर किया घायल, दोनों Hospital में भर्ती ।Hardoi।
#HardoiNews #Robbery #RobberyInHardoi #HardoiPolice #Loot
हरदोई में बाइक से घर जा रहे दो सगे भाइयों के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए...; दरअसल दोनो भाई अपनी बाइक से घर जा रहे थे रास्ते में एक बाइक पर सवार अज्ञात तीन बदमाशों ने सुनसान इलाके में उनके साथ गाली गलौज किया...; दोनों भाइयों के विरोध पर बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट कर मोबाइल फोन और नकदी छीनकर मौके से फरार हो गए...; गंभीर हालत में दोनों भाइयों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है...;
#HardoiNews #Robbery #RobberyInHardoi #HardoiPolice #Loot