महिला ने लगाया चलती Car में बेहोश कर Gangrape का आरोप, Police ने किया इंकारPunjabkesari TV
2 years ago यूं तो यूपी की योगी सरकार महिला कानून और महिला सुरक्षा पर खुब अपनी पीठ थपथपाती है... दावा करती है कि यूपी की योगी सरकार में महिला जीतनी सुरक्षित है. उतनी किसी भी राज्य में नहीं है... लेकिन जमीनी हकिकत देखकर आंख से आपके आंसू आ जाएंगे.... यकीन न हो तो हरदोई की इस घटना को देख लीजिए... सारी सच्चाई खुद ब खुद समझ में आ जाएगा.... दरअसल हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ चलती कार में दुष्कर्म करने का मामला सामने में आया है... ये तो हुई एक घटना हद तो तब हो गई... जब लोकल स्तर पर महिला को इंसाफ नहीं मिला.... पुलिस कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है... जिसके बाद एसपी ने कहा कि मामला संदिग्ध लग रहा है... मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जा रही है...