Hardoi: Independence Day पर school में बांटी गई जलेबी खाकर 15 बच्चे बीमार, कई छात्रों की हालत नाजुकPunjabkesari TV
4 months ago हरदोई के संविलियन विद्यालय नैरा के 15 बच्चे एक साथ हुए बीमार। स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में बांटी गई जलेबी खाकर बच्चे हुए बीमार। एक साथ बच्चों की तबीयत बिगड़ने से मचा हड़कंप। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती । सूचना के बाद SDM और खण्ड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे।