Highway किनारे मिला लाल रंग का Suitcase..डरते-डरते पुलिस ने खोला..अंदर रखा था महिला का शव । HapurPunjabkesari TV
1 month ago यूपी के हापुड़ से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है...देश की राजधानी दिल्ली से महज 50 किलोमीटर दूर हापुड़ में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है...दरअसल, राहगीरों को हाईवे के किनारे एक लाल रंग का संदिग्ध सूटकेस मिला... आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को लावरिस सूटकेस की जानकारी दी... सूचना पर पुलिस की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची..और जैसे ही बैग खोला तो पुलिसवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई...सूटकेस के खुलते ही पुलिस वाले घबरा गए...दरअसल, सूटकेस के भीतर एक अज्ञात महिला का शव रखा था...