Dabal murder: घर के अंदर मिला मां और बेटी का शव , क्षेत्र में मचा हड़कंप| Hindi NewsPunjabkesari TV
2 months ago हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के गांव खिचरा में बंद मकान के अंदर मां-बेटी का शव मिलनं सें इलाके में दहशत फैल गई है...वहीं पुलिस विभाग में भी हड़कप मच गया है...सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची...फोरेंसिक विभाग की टीम ने घटना स्थल से सभी सबूतों को अपने कब्जे में लेकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है...वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई...