कोई चपरासी नहीं हूं’, चाय को लेकर BJP विधायक से भिड़े ADO पंचायत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलPunjabkesari TV
2 days ago नेता जी ने अधिकारी के साथ अभद्रता की, ये तो आपने सुना ही होगा, लेकिन बीजेपी विधायक के साथ अधिकारी ने अभद्रता की.. ये शायद ही सुना होगा... एक तरफ जहां बीजेपी सबका साथ सबका विकास की बात करती है तो एक एडीओ ने बीजेपी विधायक को ही रगड़ दिया...जी हां ये सच है... ये सुनने के बाद आप भी कहेंगे ये कैसे...तो आप पहले इस वायरल वीडियो को देखिए, फिर बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है...