UP: Diwali से पहले मिला बड़ा तोहफा,Police ने 155 लोगों के गुम हुए Mobile लौटाई,खुशी से खिल उठे चेहरेPunjabkesari TV
2 months ago उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ एसपी द्वारा आज पुलिस लाइन में दीपावली के मौके पर 155 महिला व पुरुषों के चेहरे पर खुशी लौटने का काम किया है आपको बता दें की जनपद हापुड़ की सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयासों के चलते लोगों के गुम हुए मोबाइलों फोनों को ढूंढ कर उन मोबाइलो के वास्तविक स्वामियों को सोपा गया है इन गुम हुए मोबाइलों की कीमत लगभग 42 लख रुपए बताई जा रही है आपको बता दे जनपद हापुड़ में नागरिकों के गुम व खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए जाने हेतु हापुड़ एसपी द्वारा एक क्यूआर कोड जारी किया गया था जिसके माध्यम से मोबाइल खोने के बाद शिकायत करता अपने खोए हुए मोबाइल की शिकायत इसके माध्यम से दर्ज कर सकता था क्यूआर कोड से प्राप्त हुई शिकायतों के निशांतरण की कार्रवाई के क्रम में सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए विभिन्न राज्यो व जनपदों से कुल 155 मोबाइल फोन बरामद कर वास्तविक मोबाइल स्वामीयो को आज सुपुर्द किए गए हैं अपने खोए हुए मोबाइल पाने के बाद मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर अलग ही मुस्कान देखने को मिली है और सभी ने हापुड़ एसपी व हापुड़ पुलिस का बार-बार धन्यवाद किया है तो वही मीडिया से बात करते हुए हापुड़ एसपी ने बताया कि हमारी सर्विलांस टीम द्वारा खोए हुए 155 मोबाइल फोन जिनकी बाजारू कीमत लगभग 42 लाख रुपए है इन सभी मोबाइलों को दिवाली के मौके पर देकर सभी के चेहरे पर एक मुस्कुराहट लौटने का काम हमारी सर्विलांस टीम ने किया गया है।