तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्रों को रौंदा, तीनों की मौतPunjabkesari TV
2 hours ago उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक हादसे में खत्म हो गया परिवार....पत्नी के नहीं रुक रहे आंसू...बोली-अब मैं
किसके लिए जिऊंगी...( रोने के विजुअल लगाएं...) ...दरअसल हमीरपुर शहर में रात करीब नौ बजे नो एंट्री खुल जाती है...;
इससे भारी वाहन तेज रफ्तार से दौड़ने लगते हैं...धनतेरस पर शहर के रमेड़ी तरौस निवासी पीडब्ल्यूडी के लिपिक जय
प्रकाश सविता अपने दोनों पुत्रों के साथ बाजार में खरीदारी करके बाइक से घर आ रहे थे...बीती रात जैसे ही वह शहर के
अमन शहीद तिराहे पर पीडब्ल्यूडी के पास पहुंचे....तभी कुरारा की ओर जा रहे तेज रफ्तार खाली ट्रक ने पिता-पुत्रों को
रौंद दिया....इससे घटना स्थल पर ही दोनों बेटों की दर्दनाक मौत हो गई...जिसके बाद घायल पिता को तुरंत जिला
अस्पताल पहुंचाया गया....लेकिन अस्पताल में दम तोड़ दिया...वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है...