अमरोहा में गाजर का हलवा खाने से 50 से ज्यादा बीमार, फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगPunjabkesari TV
8 hours ago अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में एक वरसी के आयोजन के दौरान गाजर का हलवा खाने से 50 से अधिक लोग बीमार हो गए सभी फूड प्वाइजन का शिकार हुए हैं... बताया जा रहा है कि गांव डिडौली निवासी कुलदीप गुप्ता के पिता की बरसी पर आयोजित भंडारे में शामिल 50 से अधिक बच्चे और महिलाएं अचानक बीमार पड़ गए...खाने के कुछ देर बाद ही उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत के बाद लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया...यहां डॉक्टरों के मुताबिक फूड पॉयजनिंग की आशंका जताई जा रही है... बताया जा रहा है कि गाजर का हलवा नकली दूध और नकली मावे से बनाया गया था...जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है और 50 से अधिक बच्चे और महिला फूड प्वॉइज़न का शिकार हुए हैं...जिन्हें अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है...वही सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है...