6 करोड़ भरो और माफी मांगो, Seema Haider के पहले पति ने बढ़ा दी मुश्किलें, वकिल को भी लपेटाPunjabkesari TV
1 year ago पाकिस्तान से आकर भारत में सचिन मीना से शादी रचाने वाली सीमा हैदर की मुश्किलें बढती दिख रही हैं. सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने ही उन्हें मुश्किलों में डाल दिया है. दरअसल, सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर ने सीमा हैदर और उनके पति सचिन मीना को 3 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है. बताया जा रहा है कि गुलाम हैदर ने अपने बच्चों को वापस लाने के लिए एक भारतीय वकील को भी हायर किया. इतना ही नहीं, गुलाम हैदर ने वकील डॉ. एपी सिंह को 5 करोड़ रुपये का नोटिस भी भेजा है, जिन्होंने खुद को सीमा हैदर का भाई बताया था.