Uttar Pradesh

कौन है 'बमबाज़' Guddu Muslim जिसका नाम Atique Ahmed के भाई Ashraf ने गोलियां चलने से पहले लिया?Punjabkesari TV

1 year ago

#GudduMuslim #AtiqueAhmed #Prayagraj

Guddu Muslim New Update: मौत से कुछ सेकेंड पहले ही अतीक अहमद (Atiq Ahmad Killed) के भाई अशरफ ने गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) का नाम लिया था। इसके तुरंत बाद ही हमलावरों ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। अब सवाल है कि यह गुड्डू मुस्लिम है कौन? यह आखिरी नाम उसने लिया था और 'मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम' बोलते ही दोनों भाईयों की जान चली गई थी। सवाल है कि आखिर वह कौन सी मेन बात थी जिसे अशरफ बताना चाहता था, लेकिन बता नहीं पाया।

 

NEXT VIDEOS