Uttar Pradesh

Wedding का न्योता न देने पर दूल्हे के पिता मारी गोली,हल्दी की रस्म के दौरान मची अफरा तफरीPunjabkesari TV

6 days ago

गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है...दरअसल यहां शादी में न्योता न मिलने से नाराज पड़ोसी युवक ने दूल्हे के पिता को गोली मार दी...गोली दूल्हे के पिता के बाएं हाथ में लगी...जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया... जहां घायल दूल्हे के पिता का इलाज किया जा रहा है...वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं....बता दें कि यह घटना ट्रॉनिका सिटी के आसरा अपार्टमेंट की है... जहां 22 मार्च को दीपांशु की शादी होने वाली थी...शादी से पहले हल्दी समारोह का आयोजन किया गया था....इसी दौरान सोसायटी में रहने वाला युवक वंश अपने दोस्त के साथ वहां पहुंचा...बताया जा रहा है कि वंश शराब के नशे में था और बिना बुलाए फंक्शन में पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा...वंश की हरकतों से माहौल खराब होता देख दूल्हे दीपांशु के पिता ने उसे वहां से जाने को कहा....इससे नाराज होकर वंश ने अवैध हथियार निकालकर फायरिंग कर दी...जिससे दूल्हे के पिता सोनू के हाथ में गोली लग गई...गोली चलते ही समारोह में अफरा-तफरी मच गई....जिसके बाद परिजनों ने तुरंत घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी...