Uttar Pradesh

‘चीख-चीख कर रोती रही छात्राएं’.. Warden एक न सुनी, डंडे बरसाती रही, Kasturba Gandhi Hostel का मामलाPunjabkesari TV

4 months ago

चीख-चीख कर रोती रही छात्राएं’.. Warden एक न सुनीडंडे बरसाती रही, Kasturba Gandhi Hostel का मामला

#GorakhpurNews #KasturbaGandhiHostel #Warden #ViralNews

गोरखपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक वार्डन छात्राओं की डंडे से पिटाई कर रही है...ये वीडियो गोरखपुर विकासखंड के उसवां में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्रावास का है...जिसमें वार्डेन इन मासूम छात्राओं को इसलिए पीट रही है क्योंकि छात्राओं ने वार्डन से खाना मांग लिया था...इसकी को लेकर वार्डेन ने कई छात्राओं को बेरहमी से पिटाई कर दी.. छात्राओं के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं...वहीं, अब वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है..