Gorakhnath Temple में ऐसे शुरू हुई Khichdi चढ़ाने की परंपरा, Khichdi Mela में टूट जाती हैं मजहबी दीवारेंPunjabkesari TV
1 year ago लोक आस्था का उफान देखना हो तो मकर संक्रांति पर चले आइए गोरखपुर के विश्व प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर.....दरअसल, मकर संक्रान्ति के अवसर पर यहां एक माह चलने वाला विशाल मेला लगता है जो 'खिचड़ी मेला' के नाम से प्रसिद्ध है....जिसमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आकर गुरु गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी चढ़ाते हैं.....यह मेला श्रद्धा, मनोरंजन और रोजगार का संगम भी है....गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी के रूप में चढ़ाए जाने वाला अन्न सालभर जरूरतमंदों में वितरित किया जाता है....मंदिर के अन्न क्षेत्र में कभी भी कोई जरूरतमंद पहुंचा तो वह खाली हाथ नहीं लौटा.....ठीक वैसे ही, जैसे बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर मन्नत मांगने वाला कभी निराश नहीं होता....