Gonda Corporation में तैनात Technician घूस लेते गिरफ्तार, Anti Corruption Team ने की कार्रवाईPunjabkesari TV
1 month ago Gonda Corporation में तैनात Technician घूस लेते गिरफ्तार, Anti Corruption Team ने की कार्रवाई
#GondaNews #GondaCorporation #TechnicianArrested #Bribery #AntiCorruptionTeam
गोंडा में एक बार फिर से एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है.. एंटी करप्शन टीम ने गोंडा कॉर्पोरेशन में तैनात टेक्नीशियन अंबेश श्रीवास्तव को 8000 रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है.. ये गिरफ्तारी नगर कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर बस अड्डा स्थित यशमय इंटरनेशनल स्कूल के सामने से की गई.. पहले अंबेश को लेकर एंटी करप्शन की टीम कोतवाली आई.. जहां बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए टेक्नीशियनों ने जमकर हंगामा किया और टीम पर मनमानी तरीके से काम करने का आरोप भी लगाया।