गोंडा के बैंक में दिनदहाड़े डकैती, 24 घंटों के अंदर पुलिस ने लुटेरे को धर दबोचाPunjabkesari TV
10 months ago गोंडा का सिविल लाइन्स इलाका शहर के सबसे सुरक्षित इलाकों में गिना जाता है....सुरक्षित माने जाने वाले इस इलाके में शुक्रवार को एक व्यक्ति सेंध लगा जाता है....शुक्रवार की सुबह राकेश गुप्ता नामक एक व्यक्ति इलाके के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में घुसता है...जिसके बाद वो कैशियर चेम्बर में जाकर, कैशियर श्वेता गौड़ के गर्दन पर हंसिया लटका कर उन्से 8 लाख 54 हजार रुपए लूट ले जाता है....लूट की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप फैल जाता है...