Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर गाजीपुर लोकसभा सीट पर ।। Ghazipur Lok Sabha SeatPunjabkesari TV

9 months ago

प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक सीट है गाजीपुर...इस सीट की संसदीय संख्या 75 है...इतिहासकारों के मुताबिक गाजीपुर की स्थापना तुगलक वंश के शासन काल में सैय्यद मसूद गाजी ने की थी...लेकिन कुछ इतिहासकार मानते हैं कि इसका प्राचीन नाम गाधिपुर था..जिसे बाद में बदल कर गाजीपुर किया गया...गाजीपुर में ही अंग्रेजों ने 1820 में विश्व में सबसे बड़े अफीम के कारखाने की स्थापना कि..जिसे इस शहर ने आज भी संजो कर रखा है....बात करें इस सीट के राजनैतिक इतिहास की तो पहला चुनाव यहां 1957 में हुआ..और इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हर प्रसाद सिंह संसद पहुंचे...1962 के चुनाव में कांग्रेस के विश्वनाथ सिंह गहमरी संसद पहुंचे...1967 के चुनाव में सीपीआई के एस पांडेय यहां से चुनाव जीते...1971 में सीपीआई के सरजू पांडेय चुनाव जीतकर संसद पहुंचे...1977 में हुए चुनाव में भारतीय लोकदल के गौरी शंकर राय चुनाव जीते...1980 और 1984 के चुनाव में कांग्रेस से जैनुल बशर चुनाव जीत कर संसद पहुंचे...1989 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश ने यहां चुनाव जीता...वहीं 1991 के चुनाव में सीपीआई के विश्वनाथ शास्त्री यहां से जीते...1996 के चुनाव में पहली बार यहां बीजेपी का खाता खुला..और मनोज सिन्हा चुनाव जीत कर संसद पहुंचे...जिसके बाद 1998 के चुनाव में सपा का भी खाता खुला..और ओमप्रकाश यहां से सांसद बने...1999 के चुनाव में मनोज सिन्हा दुबारा यहां से सांसद चुने गए...2004 में अफजाल अंसारी समाजवादी पार्टी के खाते से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे...2009 के चुनाव में सपा के राधे मोहन सिंह यहां से संसद पहुंचे...वहीं 2014 की मोदी लहर में मनोज सिन्हा तीसरी बार यहां से जी