Ghazipur में Hospital के पास Illegal parking, गाड़ियों से वसूला जा रहा अवैध शुल्कPunjabkesari TV
1 month ago यूपी के गाजीपुर में अवैध तरीके से गाड़ियों की पार्किंग चलाई जा रही है...और लोगों की गाड़ियां पार्क करने के नाम पर कुछ लोग पैसे वसूल रहे हैं...आपको बता दें कि गाजीपुर मेडिकल कालेज के अस्पताल के पास ये अवैध पार्किंग बनाई गई है..जिसे न तो नगर पालिका से अनुमति मिली है..और न ही अस्पताल प्रशासन से मंजूरी मिली है...