UP:Shiv Surgical Center को Health Department ने किया सीज,डिलीवरी के दौरान जच्चा- बच्चा की हुई थी मौतPunjabkesari TV
2 months ago खबर गाजीपुर से है।जहां डिलेवरी के दौरान जच्चा बच्चा की मौत के मामले मे शिव सर्जिकल सेंटर को स्वास्थ्य विभाग ने सीज कर दिया है।गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के चंद्रशेखर कालोनी मे स्थित शिव सर्जिकल हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया है।इस अस्पताल के संचालक और प्रबंधन पर मृतका के परिजनो ने इलाज मे लापरवाही का आरोप लगाया था।मामले मे परिजनो ने पुलिस मे केस भी दर्ज कराया है।अस्पताल मे डिलेवरी के लिये सर्जरी के दौरान प्रसूता की मौत हो गयी थी।गाजीपुर के सकरा गांव मे रहने वाली राम प्यारी नामक महिला को डिलेवरी के लिये हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था।डिलेवरी के लिये आपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत हो गयी थी।