दर्दनाक हादसा.. झोपड़ी में सो रहे Family को Truck ने कुचला..Accident में तीन बच्चों की मौत..दो घायलPunjabkesari TV
11 hours ago गाजीपुर में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई...मामला, गहमर के करहिया गांव का है...जहां सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया...जिसमें 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई...जबकि मां-बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है...जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है....इस हादसे के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है...