Uttar Pradesh

Ghazipur: - कार्रवाई के नाम पर ट्रकों के एक्सेल खुलवाकर ले गईं ARTO सौम्या पांडेय, यह कैसी गुंडागर्दी ?Punjabkesari TV

4 months ago

 Ghazipur: - कार्रवाई के नाम पर ट्रकों के एक्सेल खुलवाकर ले गईं ARTO सौम्या पांडेय, यह कैसी गुंडागर्दी ?

 #ghazipur  #ghazipurarto #artosaumyapandey

ग़ाज़ीपुर की एआरटीओ शौम्या पाण्डेय एक बार फिर से सुर्खियों में हैं....शौम्या पांडेय पर ट्रकों से एक्सल खोल कर अपने दफ्तर में रखने का आरोप लगाया है...यह आरोप ग्रीन हाइवे के लिए माल लाने वाले ट्रक ड्राइवरों ने लगाया है....पूरा मामला मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र का है...जहां पर ग्रीन फील्ड हाईवे का काम चल रहा है...इसी हाईवे के लिए मध्यप्रदेश के सिंगरौली से राखड़ लाद कर ट्रक आ रहे हैं...ट्रक लाने वाले ड्राइवरों का कहना है कि हमने हाईवे के लिए लाया गया माल गिरा कर  फाकराबाद में खाली ट्रक खड़ी कर कुछ काम कर रहे थे...तभी ARTO सौम्या पांडेय अपनी टीम के साथ आई और उनके सिपाही ट्रक को उल्टी दिशा में ले जाने के लिए कहने लगे...