Uttar Pradesh

Branded Company के Showroom घुसे चोर, 3 Crore की कीमत की घड़ियों पर किया हाथ, CCTV में घटना कैदPunjabkesari TV

4 months ago

 #UPNews #Viral @ghaziabadpolice

गाजियाबाद के अहिंसा खंड दो स्थित एक ब्रांडेड कंपनी की घड़ी के शोरूम का शटर उखाड़ कर चोरों ने करीब तीन करोड़ रुपये की घड़ियों को चोरी कर लिया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में छह से सात चोर नजर आ रहे हैं। शोरूम के मैनेजर ने पुलिस को घटना की सूचना दी।