Uttar Pradesh

Ghaziabad: Police की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 13.15 करोड़ के मादक पदार्थ भट्टी में जलाएPunjabkesari TV

1 month ago

गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में तीनों जोन के 240 मुकदमों से जुड़े करीब 2232 किलो मादक पदार्थों को नष्ट किया। इन मादक पदार्थों की कीमत लगभग 13.15 करोड़ रुपए आंकी गई है।पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर 25 जनवरी से शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत तीनों जोन में डीसीपी के नेतृत्व में ड्रग डिस्पोजल कमेटी का गठन किया गया। नगर जोन से 239.5 किलो गांजा और 1.25 किलो चरस, ग्रामीण जोन से 922.8 किलो गांजा, 824.9 किलो डोडा, 22.8 किलो चरस और 0.13 किलो हीरोइन का निस्तारण किया गया।