गुर्जर महासभा ने दिल्ली कूच किया स्थगित, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती की अपील पर गुर्जर समाज का फैसलाPunjabkesari TV
2 days ago #loni #ghazibadnews #nandkishoregurjar #loniMLA #ghaziabadnewshindi
गाजियाबाद से लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के राम कलश यात्रा को लेकर विवाद थम ही नहीं रहा है। पुलिस की कार्रवाई के बाद गुर्जर समाज गुस्से में है। फिलहाल विरोध में दिल्ली कूच को स्थगित कर दिया गया है। उमा भारती के आग्रह पर गुर्जर समाज ने स्थगित करने का फैसला किया है।