Uttar Pradesh

Gaziabad:Saba Haider ने अमेरिका में भारत का नाम रोशन किया, चुनाव जीतकर घर लौटींPunjabkesari TV

2 days ago

अमेरिका में भारत का नाम रोशन करने वाली सबा हैदर संजय नगर अपने आवास पहुंची...ये पहली बार है...जब  सबा हैदर  चुनाव

 जीतकर अपने घर वापस आईं हैं... ड्यूपेज काउंटी का चुनाव जीतने के बाद उनके चेहरे पर एक खास रौनक देखने को मिली... सबा हैदर

 ने बताया कि उन्होंने गाजियाबाद के होली चाइल्ड स्कूल से अपनी पढ़ाई की है...उसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से उन्होंने

 ग्रेजुएशन की और फिर 2006 में वो अपने पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई...शुरुआती दिनों में खुद को अमेरिका में हिसाब से ढालना

 बहुत मुश्किल था...लेकिन  जीवन आसान बनाने के लिए उन्होंने योगा क्लासेज शुरू की...जिससे उनके फॉलोवर्स बढ़ने लगे....सबा ने आगे

 बताया कि इंडिया और अमेरिका की पॉलिटिक्स में जमीन आसमान का अंतर है वहां लाउडस्पीकर या फिर चुनावों में इस्तेमाल होने वाली

 ब्लैक मनी पर बहुत सख्त कानून है...प्रचार के लिए उन्हें डोर