Uttar Pradesh

Guard को बंधक बनाकर factory में लूटपाट करने वाले Gang का सरगना गिरफ्तार, 25 हजार का था इनामPunjabkesari TV

2 months ago

#GhaziabadCrimeBranchRobbery #RobberyinFactory #Ghaziabadnews #UPpolice

Guard को बंधक बनाकर factory में लूटपाट करने वाले Gang का सरगना गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम

गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने फैक्ट्रियों में में गार्ड को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है...जिसके ऊपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था...गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से 52 किलोग्राम कॉपर वायर बरामद हुआ है...पकड़ा गया ये शातिर बदमाश हाल फिलहाल में ही जेल से छूट कर आया है उसके बाद दोबारा से लूटपाट कर रहा था...