Uttar Pradesh

Gang Canal में डूब रहा था युवक..चिल्ला रही थी भीड़, तभी फरिश्ता बनकर पहुंचे दो Policeman । GhaziabadPunjabkesari TV

7 months ago

Gang Canal में डूब रहा था युवक..चिल्ला रही थी भीड़, तभी फरिश्ता बनकर पहुंचे दो Policeman । Ghaziabad

Gang Canal में डूब रहा था युवक..चिल्ला रही थी भीड़, तभी फरिश्ता बनकर पहुंचे दो Policeman । Ghaziabad

 

ये तस्वीर गाजियाबाद की है...जहां दो पुलिसकर्मी नहर में डूब रहे युवक के लिए फरिश्ते बनकर आए और युवक की जान बचाई..मामला, गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र का है...जहां मेरठ निवासी गुड्डू अपने कुछ साथियों के साथ मसूरी गंग नहर में नहाने के लिए आया था...लेकिन अचानक तेज बहाव के कारण वह पानी में डूबने लगा...मदद की गुहार सुनकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई...और लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे...तभी इसकी सूचना मसूरी दाल चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक जितेंद्र और कुलदीप कुमार को मिली...जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मी आनन फानन में मौके पर पहुंचे और डूब रहे युवक की जान बचाई...अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

 

NEXT VIDEOS