पहले की युवती से छेड़छाड़ फिर घर में घुसकर पूरे परिवार को बुरी तरह पीटाPunjabkesari TV
3 hours ago उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के बड़े-बड़े दावों के बीच मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है..यहां पहले तो बदमाशों ने एक युवती से छेड़छाड़ की और जब युवती के भाई औऱ पापा ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी भी जमकर पीटाई कर डाली...बदमाश तब तक पीटते रहे जब तक बाप बेटे अधमरे न हो गए... जब पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की, तो थाने से लेकर चौकी तक सिर्फ टरकाया गया.. आखिरकार, घायल अवस्था में पीड़ितों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है...