Etawah News: चंद सैकड़ों में ही पूरा मकान हुआ जमींदोज, बेघर हुई शाबिया|UP News| .Punjabkesari TV
3 months ago देखते ही देखते चंद सैकड़ों में ही पूरा मकान जमींदोज गया...वीडियो इटावा का है..जहां बीते रात बारिश आसमानी आफत बनकर बरसी...इस आसमानी ने एक परिवार से उसका घर छीन लिया...न सिर्फ घर छीना बल्कि पूरी रात परिवार को खुले में सोने को मजबूर कर दिया.....
वीडियो शहर कोतवाली इलाके के करोल मोहल्ले का है...यहां पर रहने वाली शाबिया नाम की एक महिला अपनी बेटी के साथ में कई समय से जर्जर मकान में रह रही थी.... लगातार हो रही बारिश के बाद से मकान की छत से पहले तो हल्का हल्का पानी टपकने लगा और फिर धीरे धीरे पूरे घर में पानी भर गया....कोई अनहोनी न हो ये सोचकर शाबिया अपनी बेटी के साथ घर से बाहर आ गई और पूरी रात उसने सुरक्षित स्थान पर रात गुजारी.....आज सुबह जब कुछ मीडिया कर्मी वहां पहुंचे तो महिला जानकारी पूरी जानकारी दे रही थी.. तभी अचानक से जर्जर मकान की छत भी नीचे गिर गई...