Lucknow: पूर्व मंत्री Gayatri Prajapati को ED केस में बड़ी राहत पर नहीं आएंगे जेल से बाहरPunjabkesari TV
3 months ago लंबे समय से जेल की सलाखों में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है.. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दाखिल किए केस में प्रजापति को बेल मिल गई है.. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की कोर्ट ने गायत्री की जमानत पर अपना फैसला सुनाया है.. हालांकि जमानत के बाद भी अभी पूर्व मंत्री प्रजापति जेल में ही रहेंगे.. गायत्री प्रजापति पर बलात्कार समेत कई केस चल रहे हैं.. जिनमें गायत्री प्रजापति को अभी तक राहत नहीं मिल पाई है.. पिछले साल हुए राज्यसभा चुनाव में गायत्री की विधायक पत्नी महराजी ने वोट नहीं डाला था.. प्रजापति की पत्नी अमेठी से सपा की विधायक हैं, लेकिन उन पर चुनाव में भाजपा से सांठगांठ के आरोप लगे हैं.. जिस पर उनकी ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है..