Uttar Pradesh

Prayagraj में विराजे हैं लेटे हुए हनुमान, थोड़ी देर में Gautam Adani लेंगे बजरंगबली का आशीर्वादPunjabkesari TV

12 hours ago

#Prayagrajnews #Hanumantemple #Hanumantempleprayagraj #Mahakumbh2025 #Gautamadani #UPnews

भारत में हनुमान जी के ऐसे कई मंदिर मौजूद हैं, जिनकी लोगों के बीच विशेष आस्था बनी हुई है। ऐसा ही एक मंदिर है, प्रयागराज में संगम तट पर मौजूद है, जो हनुमान जी की मूर्ति को लेकर काफी चर्चा में रहता है..क्योंकि जहां अन्य मंदिरों में आपने हनुमान जी की खड़ी हुई प्रतिमा देखी होगी, वहीं इस मंदिर में हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा स्थापित है। लोगों के बीच इस मंदिर की विशेष लोकप्रियता बनी हुई है। इस मंदिर को किले वाले हनुमान जी, लेटे हनुमान जी और बांध वाले हनुमान जी आदि नामों से जाना जाता है