Meerut : किसानों की गिरफ्तारी पर गौरव टिकैत सरकार पर बरसे,बोले-किसानों को डराना-धमकाना बंद करे सरकारPunjabkesari TV
1 month ago #meerut #kishanmahapanchayat #meerut #uttarpradesh
सैकड़ों नेताओं का काफिला लेकर किसान नेता गौरव टिकैत भी मेरठ पहुंचे.किसानों के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा, धरना दे रहे किसानों को जबरदस्ती हटाना सरासर गलत है.उन्होंने कहा, सरकार अगर ये सोच रही है कि किसानों को दबाकर और गिरफ्तार कर आंदोलन खत्म कर दिया जाएगा तो ये सरासर गलत है.जेल जाने से कोई नहीं डरता है. लेकिन, सरकार अगर इस तरीके की दमनकारी नीति अपना रही है तो उससे किसानों में रोष होगा. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि किसानों की समस्याओं का समाधान करें ना कि किसानों को डराए धमकाए.